असम के लोगों की नागरिकता पर सवाल

गुवाहाटी :असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के पहले मसौदे के प्रकाशन में अपना नाम देखने के लिए राज्य के विभिन्न सेवा केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ रही है रविवार की रात को ये मसौदे जारी किया गया था. उसके बाद से ही राज्य में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. बल्कि प्रशासन व सरकार को पहले से ही इसका अंदाजा था. इसी को देखते हुए पहले ही सुरक्षा बलों व सेना को अलर्ट कर दिया गया था.

बताया जाता है कि इस मसौदे में जिनके नाम नहीं हैं उन लोगों में भारी आतंक फैल गया है. उनको डर है कि कहीं उनको बांग्लादेशी करार देकर सीमा पार नहीं खदेड़ दिया जाए. इस बीच, इस सूची में नाम नहीं होने की वजह से राज्य के कछार जिले में एक व्यक्ति ने अपने गले में फांसी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली.

हालांकि अभी ऐसे कम से कम दो और मसौदे जारी होने हैं. इस बीच मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने राज्य के लोगों से आतंकित नहीं होने को कहा है. उन्होंने भरोसा दिया है कि किसी भी असली नागरिक को राज्य से निकाला नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी यह कवायद जारी रहेगी. इसलिए पहली सूची में जिनके नाम नहीं हैं उनको आतंकित होने की जरूरत नहीं है.

बिल को लेकर बीजेपी बना सकती है विपक्ष को निशाना

पाकिस्तान को जरुरत है राहुल द्रविड़ जैसे खिलाडी की- रमीज राजा

गुस्साए फैन पर अमिताभ की प्रक्रिया

 

 

Related News