कानून की पढ़ाई प्रतिष्ठित पढ़ाई में से एक मानी जाती हैं. इस क्षेत्र में नौकरी करने वालों को पैसा तो अच्छा मिलता ही हैं, साथ ही मान-सम्मान के भी वे काफी हकदार रहते हैं. अगर आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो हम आपको यहां कुछ ऐसे सरकारी और निजी लॉ महाविद्यालयों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो आपके लिए लाभकारी साबित होगी. देश में कई ऐसे लॉ कॉलेज स्थित हैं, जिनमे आप पढ़ाई करके अपने करियर को बेहतर गति प्रदान कर सकेंगे. ये संस्थान हैं देश के प्रमुख सरकारी लॉ कॉलेज... नेशनल लॉ स्‍कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु वेबसाइट- www.nls.ac.in फैकल्‍टी ऑफ लॉ, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्‍ली, दिल्‍ली वेबसाइट- du.ac.in नेशनल अकेडमी ऑफ लीगल स्‍टडीज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (NALSAR), हैदराबाद वेबसाइट- www.nalsar.ac.in गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर www.gnlu.ac.in सिम्बिओसिस लॉ स्‍कूल, पुणे वेबसाइट- www.symlaw.ac.in फैकल्‍टी ऑफ लॉ, अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी, अलीगढ़ वेबसाइट- www.amu.ac.in क्राइस्‍ट कॉलेज ऑफ लॉ, बंगलुरु वेबसाइट- christuniversity.in/school-of-law ILS लॉ कॉलेज, पुणे वेबसाइट- ilslaw.edu भारती विद्यापीठ न्‍यू लॉ कॉलेज, पुणे वेबसाइट- bharatividyapeeth.edu यूनिवर्सिटी स्‍कूल ऑफ लॉ एंड लीगल स्‍टडीज, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्‍थ यूनिवर्सिटी, दिल्‍ली. वेबसाइट- www.ipu.ac.in/uslls ये संस्थान हैं देश के प्रमुख निजी लॉ कॉलेज... सिम्बिओसिस लॉ कॉलेज, पुणे वेबसाइट- www.symlaw.ac.in क्राइस्‍ट कॉलेज ऑफ लॉ, बंगलुरु वेबसाइट- christuniversity.in/school-of-law ILS लॉ कॉलेज, पुणे वेबसाइट- ilslaw.edu भारती विद्यापीठ न्‍यू लॉ कॉलेज, पुणे वेबसाइट- bharatividyapeeth.edu एमिटी लॉ स्‍कूल, दिल्‍ली वेबसाइट- www.amity.edu/als. स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार ने तैयार किया यह ख़ास मैनुअल JEE MAIN: निशक्त विद्यार्थियों के लिए किये गए बदलाव सीबीएसई बोर्ड का ये बयान, छात्रों को कर रहा परेशान जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.