दिनोदिन जनसँख्या में इजाफा होने के साथ गाड़ियों की संख्या में भी तेजी से बढ़ रही है. अगर आप किसी भीड़-भाड़ वाले इलाके में पार्किंग की जगह ढूंढने निकलें तो शायद शाम हो जाये लेकिन जगह ना मिले. शहरों में लोगो को सबसे ज्यादा इस समस्या का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब आपकी इस समस्या का समाधान टेक्नोलॉजी के सहारे किया जा सकता है. अब आपके स्मार्टफोन में मौजूद ऐप आपकी गाड़ी के लिए पार्किंग स्पेस ढूंढ सकता है. कुछ कंपनियां इस तरह की तकनीक पर काम कर रही है जिससे ऑटोमैटिक पार्किंग फीचर का इस्तेमाल करके एक ऐप के जरिये गाडी की पार्किंग जगह ढूंढी जाएँ. दरअसल ये ऐप ना सिर्फ पार्किंग स्पेस ढूंढने में मदद करेगा बल्कि आपको वहां तक पहुँचने का रास्ता भी दिखाएगा. इसके अलावा आप पार्किंग फीस का भुगतान भी इसी ऐप के माध्यम से कर सकते है. कुछ कार कम्पनिया धीरे-धीरे इस ऐप को अपनी कारों में इनबिल्ट करने जा रही हैं. ख़बरों के मुताबिक़ बीएमडब्ल्यू अपनी कार में Parkmobile ऐप का नैविगेशन सिस्टम शुरू कर सकती है. बताया जा रहा है कि ये फीचर 2018 में लांच होने वाली मॉडल्स में उपलब्ध कराया जा सकता है. एयरटेल और Celkon मोबाइल्स ने पेश किया नया स्मार्टफोन, कीमत मात्र 1249 रुपये सैमसंग ने गुपचुप तरीके से लॉन्च किया Galaxy J7 Next नए साल पर कुछ स्मार्टफोन्स पर मिल रहा हजारों का डिस्काउंट