भारत में नहीं बिकेंगी ये कार

चार पहिया निर्माता कंपनी किया मोटर्स भारत में अपनी कारों की बिक्री 2019 में शुरू करेगी. हालांकि ऑटोकार में छापी एक तजा रिपोर्ट की माने तो किया मोटर्स अपनी प्रसिद्ध कार को भारत में लांच नहीं करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक़ कंपनी अपनी स्टिंगर स्पोर्ट्स सेडान कार की बिक्री भारत में नहीं करेगी. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि स्टिंगर प्रोडक्ट पिरामिड के अंतर्गत आती है.

इस तरह अगर कंपनी भारत में अपनी प्रोजक्शन यूनिट के अंतर्गत कारों का निर्माण करती है टी इनकी असल कीमत 70 लाख रुपये के पार जा सकती है. कंपनी का मन्ना है कि इतनी ज्यादा कीमत होने के कारण कारों की बिक्री पर असर पड़ सकता है. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए कंपनी हिंदुस्तान में इस कार का निर्माण नहीं करेगी. कंपनी ने अपनी इस कार में 3.3 लीटर V6 फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन पेश किया है.

ये फोर सिलेंडर इंजन 365hp की पावर जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि उसकी ये नयी कार 0 से 100 किमीप्रति घंटा की रफ़्तार केवल 4.7 सेकड़ में ही पकड़ सकती है. आपको बता दें कि अंतराष्ट्रीय बाजार में इस कार की सीधी टक्कर BMW 3 सीरीज की करों व जैगुआर की XE से होनी है.

 

यामाहा ने लॉन्च की YZF-R1

अब कार मोडिफाई कराने पर लग सकता है 5000 का जुर्माना

इलेक्ट्रिक कार बाजार में इस कार के साथ उतरी मारुती

 

 

Related News