सराहा में ऐड हुआ ये नया फीचर

हाल ही में सराहा नाम के ऐप को भारत में कभी प्रसिद्धि हासिल की थी. इसमें भेजे गए मैसेजेस को लोग सोशल मीडिया के माध्यम से काफी शेयर करते थे. इस ऐप को सउदी अरब के एक डेवेलपर जैनुलआबेदिन ने बनाया था. इस ऐप पर अगर आपको किसी ने फीडबैक भेजा है तो आप उसका रिप्लाई भी कर सकते है. लेकिन अब सराहा ने ऐलान किया है कि अब सराहा पर भेजे गए मैसेज का रिप्लाई भी किया जा सकता है हालंकि रिप्लाई के तौर पर आप फ़िलहाल सिर्फ इमोजी ही भेज सकेंगे.

फाउंडर के मुताबिक, ये फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए ही पेश किया गया है. लेकिन जल्द ही ये फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी उपलब्ध करा दिया जायेगा. आपको बता दें कि एक साल के अंदर ही सराहा ऐप ने दुनियाभर में 240 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स इकठ्ठा कर लिए है. कंपनी दावा करते हुए कहती है कि, एक साल से भी कम में सराहा पर 1 अरब से भी ज्यादा मैसेज भेंजे गए है.

वहीं फाउंडर जैनुलआबेदिन तौफिक का कहना है कि 'सराहा पर अभी काम किया जा रहा है और काफी काम करना बाकी है. साथ ही आपको इसमें समय के साथ कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे.

 

ऐसे रखें अपना डिजिटल डाटा सेफ

ऐसे करें गूगल ट्रांसलेट का सही इस्तेमाल

पेश है कुछ खास गैजेट्स

ये है दुनिया की सबसे अलग और काम की वेबसाइट्स

 

Related News