जीवन में सफल कौन व्यक्ति नहीं होना चाहता है. हम सभी सफलता की तलाश में ही रोज़ सुबह उठ कर दौड़ लगाने निकल पड़ते है. हर व्यक्ति सफलता का स्वाद चखना चाहता है. लेकिन हर किसी को सफलता प्राप्त नहीं हो पाती है. इसके अपने-अपने कारण हो सकते है. लेकिन अगर आप अपने जीवन में सफल व्यक्ति बनना चाहता है तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना पड़ेगा. ये बातें आपको अपने जीवन में सफल बनने में मदद करेंगी. - कुछ लोग ऐसे भी होते है. जिन्हे अपनी तारीफ पसंद नहीं आती है. दरअसल इन लोगो को लगता है की वह बिलकुल भी इस तारीफ के काबिल नहीं है. इसी वजह से इन लोगो को अपनी तारीफ पसंद नहीं होती है. ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए, अगर कोई आपकी तारीफ कर रहा है तो उसे ख़ुशी-ख़ुशी ग्रहण करे. - हमारी ख्वाईशो और ज़रूरतों के बीच एक बहुत बड़ा अंतर होता हैं. जिसे हर व्यक्ति को समझना चाहिए. - आत्मविश्वास अच्छी चीज़ है, लेकिन अतिआत्मविश्वास सबसे खतरनाक चीज़ों में से एक है. इसे कभी भी खुद पर हावी ना होने दे. - दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसने अपने जीवन में केवल सफलता ही देखी हो. अपनी सफलता के साथ असफलता को भी अपनाए. - अपना दुखड़ा लोगो को सुनाने की ज़रूरत नहीं है. परेशानियां हर किसी के साथ होती है. लेकिन सभी के सामने उसका प्रदर्शन करना सही नहीं है. Video : हर इंडियन रिलेटिव्स के यही होते हैं सवाल, जिनके जवाब हम कुछ ऐसे ही देना चाहते हैं BFF के Baby Shower में नज़र आयी ईशा देओल, शेयर की तस्वीरें दाढ़ी मूछों को लेकर भी होती है दुनिया में प्रतियोगिताएं, देखिये अजीब-अजीब बियर्ड Engineer से पंगा लेना पड़ा भारी, देखिये फनी वीडियो