कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस से सिविक बाॅडी इलेक्शन में शानदार सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि 13 अगस्त को सिविक बाॅडी की 7 सीटों पर चुनाव हुए थे। बुधवार को परिणाम आने पर तृणमूल कांग्रेस के खेमे में प्रसन्नता छा गई। इतना ही नहीं हल्दिया के 29 वार्ड टीएमसी ने जीत लिए। इस चुनाव में भाजपा दूसरे क्रम की पार्टी रही लेकिन टीएमसी की जीत को शानदार माना जा रहा है। टीएमसी ने महत्वपूर्ण बीरभूम में नलहट्टी की 16 में से 14 सीट जीत ली। धूपगुड़ी में तृणमूल ने 16 में से 14 सीटों पर कब्जा जमाया। यहां बीजेपी के खाते में 4 सीटें गईं। टीएमसी को दक्षिण दिनाजपुर व पंसकुरा में भी बहुमत मिला है। दुर्गापुर व पंसकुरा में मतों की गणना प्रारंभ होने के बाद टीएमसी को दो तिहाई बहुमत मिला। त्रिपुरा में सभी 6 TMC एमएलए हुए भाजपा में शामिल टाटा मेमोरियल केंद्र में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन