ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने गत अक्टूबर को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2017 दी थी. उनके लिए यह खबर बेहद सुखद हो सकती है. दरअसल, इस परीक्षा का परिणाम 15 दिसम्बर यानी आज लम्बे इन्तजार के बाद घोषित हो चुका है. आप अपना रिजल्ट www.upbasiceduboard.gov.in पर देख सकते है. इससे पहले खबर आई थी कि, यह परीक्षा परिणाम गत 30 नवम्बर को ही घोषित होना था, लेकिन किसी कारणवश अब यह आज जारी हो चुका है. परीक्षा परिणाम सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 0532-2466761 और 0532-2466769 पर यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहबाद से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षार्थी uptethelpline@gmail.com पर भी इमेल कर सकते हैं. आपको जानकारी के लिए बता दे कि, इस परीक्षा के लिए 10 लाख से भी अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. जिसमे से करीब 32000 आवेदन बोर्ड द्वारा रद्द करार दिए गए थे. वही 9.76 लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आसानी से परीक्षा परिणाम चेक कर सकते है. परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे... Step 1: वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर जाएं Step 2: नतीजे घोषणा लिंक पर क्लिक करें Step 3: अपनी डीटेल्स भरें Step 4: सब्मिट बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट खुल जाएगा. एयरफोर्स परीक्षा का बदला प्रारूप, प्रारंभ हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शिक्षा सकारात्मक जीवन और सोच प्रदान करने वाली हो: त्रिवेंद्र सिंह प्रमोशन मिलने के बाद इस तरह का होना चाहिए आपका काम MPPSC में होनी है भर्तियां, 34000 रु होगा वेतन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.