Movie Review : मनाली की वादियों में घूमती है वोडका डायरीज़

बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज हुई है फिल्म "वोडका डायरीज़" देखते है दर्शको के मन भा पाई या नहीं ये मूवी और क्या है इसमें खास।

डायरेक्टर-

कुशल श्रीवास्तव

स्टार कास्ट-

के के मेनन, मंदिरा बेदी, राइमा सेन, शारिब हाशमी

मूवी टाइप -

थ्रिलर

अवधि -

1 घंटा 58 मिनट

न्यूज ट्रैक रेटिंग -

5/2

कहानी -

इस मूवी की कहानी शुरू होती है एसीपी अश्विनी दीक्षित (के के मेनन) से जो अपनी पत्नी यानी की शिखा (मंदिरा बेदी) के साथ मनाली सैर के लिए जाते है। उसके बाद वहां पर कई मर्डर होते है जिनका लिंकअप वोडका डायरीज नाम के एक होटल से होता है। इसके बाद अश्विनी इन मर्डर केस को अपने इन्वेस्टिगेशन इस्पेक्टर अंकित (शारिब हाशमी) के साथ सुलझाने की कोशिश करता है। इसके बीच में ही अश्विनी को कई कॉल्स आते है जो रहस्य्मयी होते है। ये कॉल्स रोशनी बैनर्जी (राइमा सेन) करती है। इस इन्वेस्टिगेशन के दौरान कई बार एसीपी अश्विनी दीक्षित के साथ बहुत अजीबोगरीब होता है कभी उन्हें मरे हुए लोग सामने मिल जाते है तो कई बार उन्हें सपने में वही लोग आते है। इन सबके बीच अश्विनी को ये समझ नहीं आता है कि वो जो देख रहा है वो सपना है या हकीकत। इसी बीच अश्विनी की पत्नी भी गायब हो जाती है। अब इसके बाद सवाल एक ही बचता है कि क्या एसीपी अपनी पत्नी को ढ़ूढ पाएगा? मर्डर मिस्ट्री को सुलझा पाएगा? अब ये आपको मूवी देखने के बाद ही पता लग पाएगा।

परफॉरमेंस -

इस मूवी को देखकर ऐसा लगता है कि सभी नकली अदाकारी दिखा रहे है बस केवल के के मेनन ही है जो अच्छी अदाकारी कर रहें है। वहीं राइमा सेन को बहुत समय बाद इस मूवी में देखा जा रहा है जहाँ वे अच्छी लग रहीं है और अपने किरदार को अच्छे से निभा रहीं है।

क्यों देखे -

वैसे मूवी में इतना दम नहीं है लेकिन अगर आप के के मेनन की एक्टिंग को पसंद करते है और सस्पेंस के दीवाने है तो ये मूवी आपके लिए काफी रोमांचक हो सकती है।

चौथे हफ्ते में भी कमाई करने से बाज़ नहीं आ रही है टाइगर ज़िंदा है

इस फ़िल्मी फ्राइडे रिलीज होंगी ये चार मूवीज

बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई 3 फिल्मे भी टाइगर के सामने हुई फेल

Related News