जब भी कार खरीदें तो ये फीचर्स जरूर देखें क्योंकि कार के ये 6 फीचर्स बचा सकते है आपकी जान

कार की चाह किसे नहीं होती सभी चाहते है की उनके पास भी आपनी कार हो और यदि आप भी अपनी कार लेने का मन बना चुके है तो यह समय उचित है क्योकि यह समय त्योहारों का है और इस समय व्यक्ति कई चीजे खरीदते है तो आप भी अपनी कार खरीद सकते है किन्तु कार खरीदने से पहले आपको उसके फीचर्स की जानकारी होना आवाश्यक है जिनका ध्यान रखकर आप भविष्य में आनेवाली परेशानियों से बच सकते है तो आइये आपको बताते है इन 6 फीचर्स के बारे में जो आपकी कार में होना फायदेमंद है

1.एबीएस और एयरबैग फीचर्स   

कार खरीदते समय आप अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें. और आपकी सुरक्षा के लिए आपकी कार में यह फीचर्स होना जरूरी है इसे एंटी लॉक ब्रेकींग सिस्टम कहते है ये आपकी कार को तेज रफ़्तार में ब्रेक लगाने पर सुरक्षा प्रदान करता है कार को कंट्रोल कर उसके टायर को फिसलने से बचाता है जिससे की आप होने वाली दुर्घटना से बच सकते है अगला है एयरबबैग सिस्टम ये सिस्टम यात्रा के दौरान होने वाली गंभीर दुर्घटना में लगने वाली गंभीर चोट से ड्रायवर और पेसेंजर को बचाता है.  

2.रियर पार्किंग सेंसर कैमरा और सेंसर्स

कई बार कार पर्किंग के समय बहुत दिक्कत आती है यह समस्या और अधिक जटिल हो जाती है जब आप किसी संकरी जगह पर अपनी कार पार्क करते है.रियर पार्किंग सेंसर कैमरा आपको कार के पीछे की स्तिथि से अवगत करता है और यदि आपकी कार के नजदीक कोई वस्तु आती है तो यह आपको सतर्क करती है इस प्रकार आप होने वाले नुकसान से बाख जाते है.

3.सेन्ट्रल लॉकिंग सिस्टम  

यह सिस्टम आपकी कार की सुरक्षा करता है अगर यह सिस्टम आपकी कार में है तो आपकी कार को चोरी होने का कोई डर नहीं होता है सेन्ट्रल लॉकिंग सिस्टम यात्रा ले दोरान आपकी कार के चारो दरवाजो को लॉक कर देता है जिससे आप सुरक्षित  रहते है और यदि आपकी कार किसी एसी जगह पार्क है जहाँ और भी बहुत सारी कारें है तो आप इस सिस्टम की वजह से उसे आसानी से ढूंढ लेते है.

4. एंटरटेनमेंट सिस्टम और ब्लूटूथ

यह सिस्टम आपको बोर होने से बचाता है और आपके लम्बे सफ़र को मनोरंजक बनाता है आज बहुत सी कारो में यह सिस्टम होता है इससे आप ब्लूटूथ भी कनेक्ट कर सकते है और अपने सफ़र का आनंद ले सकते है.

5. पॉवर विंडो सिस्टम

यह एक आधुनिक सिस्टम है यह सिस्टम आजकल अधिकतर कारो में देखने को मिलता है यह सिस्टम अगर आपकी कार में हो तो आपको आराम और सुरक्षा दोनों प्रदान करता है.

6.एडजस्टेबल ओआरवीएम

कार के बाहर लगे हुए शीशो को रियर व्यू मिरर कहते है आपकी ड्रायविंग सुरक्षित हो इसमें इसकी अहम् भूमिका होती है यह मिरर आपकी कार में दोनों से साइड हो तो अच्छा होगा. 

 

सुजुकी की जिम्नी है फोर्थ जेनेरेशन कार

भारत में भी अनिवार्य होगा एय़रबैग और पार्किंग अलर्ट सिस्टम

ऑटोमोबाइल कंपनी के सामने आई सप्लाई की परेशानी

आईसीएल का दिसंबर माह में रांची से निकालेगा मार्च

20 हजार डॉलर में बिक सकती हैं ‘मीन कैम्फ’

 

Related News