विशेष: यहाँ बारिश के लिए करवा दी जाती है मेंढक-मेंढकी की शादी

भारत परम्पराओं का देश है. यहाँ ऐसी कई परम्परा आज भी निभाई जाती है, जिनका कोई तुक नहीं है. लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी अटूट श्रद्धा और मान्यता के चलते आज भी इन परम्पराओं को निस्वार्थ निभा रहे है.

एक ऐसी ही अजीब लेकिन प्रचलित परम्पराओं उत्तर-पूर्व भारत में आज भी निभायीं जा रही है. जो आपको हैरानी में डाल देगी. आपने अब तक केवल इंसानो की शादी ही होते हुए देखी होगी. लेकिन कुछ ऐसी भी मामले देखे गए है, जहाँ लोगो ने जानवरो की शादी करवाई है. लेकिन यहाँ असम में हर साल मेंढक और मेंढकी की शादी रचाई जाती है.

दरअसल यहाँ के लोगो का मानना है की ऐसा करने से बरसात अच्छी होगी. आपको बता दे की असम चावल की खेती के लिए प्रसिद्ध है. चावल की खेती करने के लिए पानी की आवश्यकता अधिक होती है. इसी वजह से जब भी यहाँ वर्षा सिमित रहती है तो ये लोग मिलकर मेंढक और मेंढकी की शादी करवा देते है.

ताकि वह इंद्रा देव से गुहार लगा कर वर्षा करवाए. ये भी कहा जाता है की बारिश के मौसम में ही मेंढक और मेंढकी का मिलन होता है. इसी वजह से यहाँ इनकी शादी करवाई जाती है. जिससे इंद्रा देव प्रसन्न हो और भरपूर वर्षा हो. इस शादी में सभी रीती-रिवाज़ निभाए जाते है.

 

BFF के Baby Shower में नज़र आयी ईशा देओल, शेयर की तस्वीरें

दाढ़ी मूछों को लेकर भी होती है दुनिया में प्रतियोगिताएं, देखिये अजीब-अजीब बियर्ड

Engineer से पंगा लेना पड़ा भारी, देखिये फनी वीडियो

Photos : नागिन 2 से ब्रेक के बाद कुछ यूँ बिता रही हैं मौनी रॉय अपना वक्त

 

Related News