किसे मिलेगी दुनिया की सबसे भारी ट्रॉफी

नोएडा. यहाँ 5-7 जनवरी को होने वाली एक प्रतियोगिता में जीतनेवालों को बड़ा भरी पुरस्कार मिलेगा. 27वीं अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप और 7वीं नैशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी या टीम को दुनिया की सबसे भारी ट्रॉफी दी जाएगी. यह प्रतियोगिता सेक्टर-73 के फ्लोरिक फार्म्स में 5 से 7 जनवरी तक आयोजित होगी.

ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया की सबसे भारी ट्रॉफी है. इसकी लंबाई 8 फीट और वजन 175 किलो है. इसके भारी वज़न से इसे इसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड, एशियन बुक और भारतीय बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया जाएगा. आयोजन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि अखिल भारतीय कराटे चैंपियनशिप और 7वीं नैशनल क्रॉसबो शूटिंग चैंपियनशिप की प्रतियोगिताओं में देशभर के 600 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इन परतिभागियों में से शूटिंग में 10सी स्कोर, यानी कि सभी शॉट बोर्ड के सेंटर में मारने वाले खिलाड़ी को यह ट्रॉफी दी जाएगी.

अगर कोई निशानेबाज यह स्कोर नहीं बना पाया, तो कराटे में सबसे ज्यादा मैडल जीतने वाली टीम के हिस्से में यह कप जाएगा. यह कप गाजियाबाद के रहने वाले और सुप्रीम कोर्ट में ऐडवोकेट रविंद्र सिंह व मैराथन में राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा ले चुके सर्फाबाद निवासी सत्या यादव ने अपनी माताओं की याद में संयुक्त रूप से प्रायोजित किया है. 

चुस्त लिबास या डिजाइनर बुर्का पहनना नाजायज़

पति पर दर्ज ज़िंदा पत्नी की हत्या का केस

नकल न करवाने पर दलित छात्रा पर अत्याचार

 

Related News