योगी सरकार ने मदरसों के लिए 40 करोड़ की राशि जारी की

लखनऊ : यूपी में मदरसों में शिक्षा को लेकर चल रहे विवादों के बीच यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने मदरसों में आधुनिकी शिक्षा देने के लिए करीब 40.55 करोड़ रुपये जारी किए हैं. लेकिन इसके लिए योगी सरकार ने मदरसों में आध्यात्मिक शिक्षा के साथ ही एनसीईआरटी कोर्स को भी अनिवार्य कर दिया है.

उल्लेखनीय है कि इन दिनों यूपी में मदरसों को लेकर बहुत राजनीति हो रही है .इसके बावजूद सरकार ने यह राशि जारी की है . राज्य सरकार पहले भी मदरसों को राशि जारी कर चुकी है. लेकिन इस बार 40.55 करोड़ रुपये जारी किए हैं. योगी सरकार ने मदरसों में आध्यात्मिक शिक्षा के साथ एनसीईआरटी कोर्स अनिवार्य करने फैसला किया है .

गौरतलब है कि यूपी सेंट्रल शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मदरसों को मुख्यधारा से जोड़ने की मांग की थी.वसीम रिजवी ने इन मदरसों को अनुत्पादक बताते हुए कहा था के यहां से एक भी डॉक्टर या इंजीनियर नहीं निकला है . उन्होंने इन मदरसों को आतंकी संगठनों द्वारा फंडिंग करने का भी आरोप लगाया था.

यह भी देखे

योगी दिलवाएंगे बिल्डरों से चाबी, 40000 लोगों का होगा सपना पूरा

छात्रों को ऐसी शिक्षा मिले जो उन्हें नौकरी दिला सकें: योगी

 

Related News