गढ़चिरौली : महाराष्ट्र पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हमले की एक बड़ी वारदात को होने से पहले ही टाल दिया. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एटापल्ली तहसील के हेडरी-गट्टा मार्ग पर बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री जप्त की गई और बाद में उसे नष्ट करने की जानकारी प्राप्त हुई है. यह विस्फोटक नष्ट करने की वजह से बहुत बड़ा संकट टल गया है. पुलिस को ही अपना टारगेट बनाते हुए यह विस्फोटक नक्सलियों द्वारा रखे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
पुल के नीचे लगभग 15 किलो का विस्फोटक छुपाए जाने की खबर प्राप्त हुई थी.तुरंत विस्फोटकों को नष्ट करने के लिए बीडीडीएस टीम को बुलाया गया. घटनास्थल पर दाखिल होने के बाद बीडीडीएस ने इन बम को नष्ट किया. 6 घंटे के अथक प्रयास के बाद इन बमों को नष्ट किया गया. कुछ समय के लिए यहां यातायात ठप्प हो गया था. बॉम्ब डिटेक्ट डिफियूज स्कॉड (बीडीडीएस) द्वारा इस विस्फोटक सामग्री को नष्ट किया गया है. हेडरी पुलिस, सीआरपीएफ और सी 60 दल ने संयुक्त कार्रवाई से विस्फोटक को नष्ट किया गया.
शुक्रवार को संयुक्त कार्रवाई के दौरान नक्सलवादी विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. नक्सलवादी विरोध अभियान कार्यक्रम समाप्त करके सीआरपीएफ जवान और हेडरी पुलिस वापस आ रहे थे, इस दौरान पुल के नीचे बड़े पैमाने पर विस्फोटक प्राप्त हुआ. टीम को पुल के नीचे कुछ वायर नजर आए, पुल के नीचे जाकर चेक करने के बाद विस्फोटक दबे होने की बात की पुष्टि की.
कोरेगांव आंदोलन नक्सलियों की साजिश- सुरक्षा एजेंसियाँ
2017 में छत्तीसगढ़ पुलिस ने कसी नक्सलियों पर लगाम
छत्तीसगढ़: नैलामड़गु के जंगल में जवानों ने मार गिराए 8 नक्सली