छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ की गयी कार्यवाई में जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. नक्सलियों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई में सुरक्षाबल के जवानों ने आधा दर्जन से अधिक नक्सलियों को मार गिराया है. जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा के पास स्थित भद्राद्री जिले की गंगाराम पंचायत के अंदर आने वाले नैलामड़गु के जंगलों में हुई इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 8 नक्सलियों को अपना शिकार बनाया है.
स्थानीय सूत्रों की माने तो पुलिस ने इस दौरान नक्सलियों के पास से भारी तादाद में हथियार भी बरामद किये है. हथियारों के आलावा नक्सलियों के पास से रोजमर्रा के कामों में इस्तेमाल होने वाली कई चीजें भी बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बालों को पिछले काफी दिनों से इस इलाके में नक्सलियों की गतिविधि की जानकारी मिल रही थी.
इसी आधार पर जवान जंगल के सर्च ऑपरेशन पर थे. पुलिस के मुताबिक फिलहाल इस इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है. यहां अन्य नक्सलियों के छिपे होने की उम्मीद भी जताई जा रही है.
वारदातों का सिलसिला जारी है, युवती के साथ हुई अश्लील हरकतें
हार्ट अटैक के दौरान प्राथमिक ज्ञान, बचाये जान
शीतकालीन सत्र में मिलेगी इस ख़ास बिल को मंजूरी