गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के अमराईवाड़ी इलाके में एक दलित आरोपी के साथ पुलिसवालों ने शर्मनाक हरकत की. पीड़ित ने आरोप लगे है कि थाने में अपनी जाति बताने पर 15 पुलिसवालों ने उससे जूते चटवाए. पीड़ित को एक सिपाही से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 29 दिसंबर की इस घटना के लिए पीड़ित ने केस दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद के अमराईवाड़ी थाने में हर्षद जाधव नामक शख्स ने अपने खिलाफ हुए अमानवीय कृत्य का केस दर्ज कराया है. इसके मुताबिक, 28 दिसंबर की रात को एक सिपाही से मारपीट के कारण पुलिस उसे थाने लेकर गई थी. अगले दिन उन्होंने उससे उसकी जाति पूछी. जब उसने बताया कि वह दलित है, तो उसे सिपाही के पैर छूकर माफी मांगने को कहा गया. पीड़ित ने झुककर माफी मांग ली तब उसे 15 पुलिसवालों के जूते चाटने को कहा गया.
पुलिस इंस्पेक्टर ओएम देसाई ने बताया कि, “हर्षद की शिकायत पर एक सिपाही पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस मामले की जांच की जा रही है.” उधर, डीसीपी गिरीश पंड्या ने सवाल उठाते हुए कहा कि, “शिकायत करने वाले को एक सिपाही पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. 29 दिसंबर को जब उसे कोर्ट में पेश किया गया, तब उसने जज के सामने इस बारे में कुछ क्यों नहीं कहा था. उसके बाद भी वह दो दिनों तक चुप रहा था.”
दलितों का विरोध बना फडणवीस सरकार का सिरदर्द