देश की ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा SUV व MPV सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाने में जुटी हुई है. खबरें आ रही है कि कंपनी अब अपनी नयी MPV पर काम कर रही है. यह एक 7 सीटर कार होगी जिसे U321 कोड नेम दिया गया है. बताया जा रहा है कि माहिन्द्र इस कार को अगले साल फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है जबकि मार्च 2018 तक इसे लॉन्च किया जा सकता है.
महिंद्रा की इस नयी 7-सीटर MPV का मुकाबला सीधे तौर पर मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, होंडा BR-V व रेनो लोजी जैसी गाड़ियों से होने वाला है. कंपनी ने अपनी इस कार में लंबी व्हीलबेस व छोटी फ्रंट व रियर ऑवरहहैंग के साथ लंब एमपीवी स्टैन्स मुहैया कराया है. जबकि फॉग लैंप व एयर इंटेक के साथ इसका बम्पर थोड़ा लंबा रखा गया है.
वहीं इस कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम व ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. इस कार को 1.6 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है. इसका इंजन 130bhp की क्षमता देता है.
महज 137 सेकंड्स में बिकी 6000 कारें
नैनो से बेहद सस्ती है बजाज की ये कार
बंद होने जा रहा बीएस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन