राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल जारी
राजस्थान में डॉक्टरों की हड़ताल जारी
Share:

जयपुर : राजस्थान में में सरकार और सरकारी डॉक्टरों के बीच चल रहे टकराव के समाधान होते दिखाई नहीं दे रहे हैं .डॉक्टर और सरकार दोनों ने अड़ियल रुख अपनाया हुआ है . इन दोनों के बीच में मरीजों की आफत हो रही है. राज्य में अभी भी डॉक्टरों की हड़ताल जारी है.राज्य के चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने 90 से ज्यादा डॉक्टरों को गिरफ्तार किये जाने की जानकारी दी है.

बता दें कि भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर प्रेस से बातचीत में चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया ने बताया कि राज्य सरकार पहले ही सेवारत चिकित्सा संघ की सभी मांगों को मान चुकी है.मांगों को पूरी होने में थोड़ा समय लगता है. उन्होंने सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल को गैरकानूनी बताया. उधर डॉक्टरों ने भी अभी तक अड़ियल रुख अपनाया हुआ है , जिससे मरीजों की फजीहत हो रही है .

उल्लेखनीय है कि चिकित्सा राज्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में भामाशाह योजना से सम्बद्ध अस्पतालों में मरीजों के इलाज की व्यवस्था की है.इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ रहा है .इस कारण मजबूरन निजी डॉक्टरों से इलाज करवाना पड़ रहा है, जिसमें खर्चा भी बढ़ गया है.

यह भी देखें

राजस्थान के डॉक्टर हड़ताल पर , सरकार ने मांगी BSF से मदद

आंदोलन की राह पर राजस्थान के किसान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -