कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अमित शाह ने गुजराती थाली का उठाया लुत्फ़
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे अमित शाह ने गुजराती थाली का उठाया लुत्फ़
Share:

गुजरात में लगातार छठी बार भाजपा की सरकार बनी है इस नई सरकार का मंगलवार को ताजपोशी कार्यक्रम था .इस ताजपोशी के कार्यक्रम में देशभर के कई राजनेता आए थे. इस कार्यक्रम के खत्म होने के बाद अमित शाह फ्री मूड में नजर आए. गुजरात चुनाव की लंबी खिचातान के बाद अमित शाह अपने शहर अहमदाबाद पहुंचे थे उन्होंने वहां पर अपने परिवार के साथ गुजराती थाली का लुत्फ़ उठाया.

आपको बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद अमित शाह , उनके बेटे जय और हर्ष संघवी के साथ गुजराती खाने का लुफ्त उठाया. उनकी इस पार्टी में सूरत के हीरा व्यापारी  मुकेश पटेल भी नजर आए. इस दृश्‍य की एक तस्वीर वायरल हो रही है.

ये तस्वीर गोपी डायनिंग हॉल की है. हालांकि तस्वीर में अमित शाह के चेहरे से मुस्कान गायब है जबकि उनके सामने बैठे दोनों लोग मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि गुजरात में नितिन पटेल समेत कैबिनेट दर्जे के नौ मंत्रियों और 10 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली. रूपाणी कैबिनेट में आठ पाटीदार, पांच ओबीसी, दो राजपूत, तीन एससी-एसटी, एक महिला मंत्री हैं. राज्यपाल ओपी कोहली ने रूपाणी और अन्य मंत्रियों को शपथ दिलवायी. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, आडवाणी, राजनाथ सिंह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे.

वहीँ समारोह से पहले पीएम मोदी ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से रोड-शो किया. मोदी लोगों की तरफ हाथ दिखाते हुए समारोह स्थल तक पहुंचे. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी छाये रहें. इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी मां हीराबा से मुलाकात की.

पहली बार उड़ेगा 'मेड इन इंडिया' विमान

बाएं हाथ से काम करने वालों के नास्तिक होने की संभावना अधिक

इस्लाम की निंदा का पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -