20 रुपये लीटर मिलेगा सरसों का तेल
20 रुपये लीटर मिलेगा सरसों का तेल
Share:

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि “हरियाणा सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत पहली जनवरी, 2018 से बीपीएल परिवारों को एक लीटर सरसों का तेल 20 रुपये की दर से प्रति परिवार वितरित किया जाएगा.”

उन्होंने बताया कि “हैफेड को जिला अनुसार बीपीएल व एएवाई परिवारों की संख्या सूची पहले ही उपलब्ध करवा दी गई है.” उन्होंने बताया कि “हैफेड को हिदायतें जारी की गई हैं कि यह सरसों का तेल निर्धारित अवधि के भीतर कान्फैड के सभी फोकल प्वाइंट पर उपलब्ध करवाएं ताकि कान्फैड के परिवहन ठेकेदार इसे 31 दिसम्बर, 2017 तक इसकी डिलिवरी डिपूधारकों को कर सकें और इसका वितरण पहली जनवरी, 2018 से लाभार्थियों को शुरू करवाया जा सके. 

इसके अतिरिक्त यह पक्रिया प्रत्येक महीने अपनाते हुए सरसों का तेल 20 से 25 तारीख तक प्रत्येक जिले के कान्फैड फोकल प्वाइंट पर उपलब्ध करवाया जाए.” उन्होंने कहा, “सरसों तेल पैक्ड वस्तु है, जो एफएसएसएआई स्टैम्पड होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त, सप्लाई करते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी बोतल खुली नहीं होनी चाहिए और सरसों की प्रत्येक बोतल पर नोट फोर सेल-फोर पीडीएस ओनली लिखा होना चाहिए.”

उन्होंने बताया कि “इस समय राज्य में लगभग 11.33 लाख बीपीएल परिवार हैं, जिन्हें हैफेड द्वारा कान्फैड के माध्यम से 11.33 लाख बोतल (एक लीटर) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को वितरण के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा.”

सनफार्मा का मौलिक दवा के लिए आवेदन स्वीकार

‘200 रुपये दे जाओ और पूरे महीने बिजली जलाओ’- शिवराज

फर्ज़ी काम कागजों पर दर्ज कर सरकारी राशि हड़पी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -