रजनीकांत का राजनीति में आने का ऐलान चर्चा में है. लकिन रजनीकांत अकेले ऐसे अभिनेता नहीं है जो सियासत में आ रहे हैं. समय-समय पर लाइम लाइट की दुनिया से कई सितारे राजनीति में आ चुके हैं. जानिए ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में.
अमिताभ बच्चन- उन्होंने साल 1984 में राजनीति में कदम रखा था,लेकिन कम समय में ही उन्होंने इससे तौबा कर ली. बिग बी ने अपने दोस्त राजीव गांधी के लिए भी प्रचार किया था.
जया बच्चन- जया बच्चन ने भी राजनीति का स्वाद चखा है और वो इस क्षेत्र में काफी सक्रिय भी रहती हैं. समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन को बेस्ट वूमन ऑफ पार्लियामेंट का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
धर्मेंद्र- धर्मेंद्र 14 वें लोकसभा चुनाव में राजस्थान के बीकानेर से भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा प्रत्याशी रहे और जीते भी.
हेमा मालिनी- बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने साल 2014 में यूपी की मथुरा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और लोकसभा पहुंची. हेमा मालिनी ने साल 1999 में विनोद खन्ना के लिए प्रचार करते हुए बीजेपी ज्वाइन की थी.
विनोद खन्ना- बॉलीवुड अभिनेता विनोद खन्ना साल 1997 में बीजेपी के टिकट पर पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा पहुंचे थे. वहीं साल 2002 और 2014 में भी वह इस सीट से सांसद बने थे. साल 2017 में उनका निधन हो गया.
राजेश खन्ना- फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना ने साल 1992 में दिल्ली से लोकसभा पर जीत दर्ज की थी.
राज बब्बर- 1989 में राजनीति में कदम रखा और आज भी सक्रिय हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा- लोक सभा चुनावो में बिहार से शेखर सुमन को हराते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी.
जया प्रदा - 1994 में टीडीपी पार्टी ज्वाइन की थी.
किरण खेर- फिल्म अभिनेत्री किरण खेर ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीतीं भी.
गोविंदा- साल 2004-2009 तक सांसद रह चुके बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने कांग्रेस पार्टी के साथ अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी.
स्मृति ईरानी- स्मृति ईरानी ने साल 2003 में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था.
एमजीआर- अन्ना द्रमुक के संस्थापक एमजीआर ने वर्ष 1977 से 1987 तक तमिलनाडु की सत्ता में अपना वर्चस्व कायम किया.
एनटीआर रामाराव- एन.टी.रामाराव अभिनेता, फिल्ममेकर, डायरेक्टर, एडिटर और राजनेता होने के साथ ही तीन बार आंध्र प्रदेश की सत्ता पर काबिज हुए.
जयललिता- दक्षिण भारतीय राजनीति का वो चमकता सितारा, जो जब तक जिंदा रहा अपने करिश्माई व्यक्त्वि की चमक बिखेरता रहा.
चिरंजीवी- फिल्मी पारी खेलने के बाद चिरंजीवी ने अपना रुख राजनीति की ओर कर लिया. हालांकि वह इस क्षेत्र में खासे सक्रिय नहीं हैं.
सिडनी में समुद्री विमान दुर्घटनाग्रस्त
पुलवामा हमला: पुलिस कांस्टेबल का बेटा निकला फिदायीन
तानाशाह किम ने दी अमेरिका को धमकी
ट्विटर पर लगी रजनी के लिए शुभकामनाओ की झड़ी