सुपर स्टार रजनीकांत ने जैसे ही राजनीती में आने का एलान किया पूरा फिल्म जगत उन्हें शुभकामनाये देने के लिए उमड़ पड़ा. ट्विटर पर शुभकामनाओ का ताँता लग गया. कुछ खास लोगो की शुभकामनाये पढ़िए -
अमिताभ बच्चन ने अपने अच्छे दोस्त और साथी कलाकार रजनीकांत को उनके इस नए सफ़र के लिए मुबारकबाद दी है. अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा है- मेरे प्यारे दोस्त, मेरे साथ और विनम्र स्वभाव वाले रजनीकांत ने राजनीति में प्रवेश का एलान किया है. उनकी सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं.
T 2758 - My dear friend , my colleague and a humble considerate human, RAJNIKANTH, announces his decision to enter politics .. my best wishes to him for his success !!
गौरतलब है कि रजनी कान्त ने राजनीती में आने का आधिकारिक ऐलान किया है. उन्होंने कहा है की राजनीती में व्याप्त गंदगी को साफ करने के लिए मेरा आना जरुरी था. गर नहीं कर पाया तो तीन साल में सियासत से सन्यास भी ले लूँगा. अपने पहले भाषण में रजनी ने गीता में लिखी बातो को दोहराते हुए कहा .कर्म करना हमारा धर्म है फल की चिंता ना करते हुए सब ऊपर वाले पर छोड़ दो.
रजनीकांत ने तय की राजनीतिक पारी की समयसीमा
सुब्रमण्यम स्वामी ने रजनीकांत को अनपढ़ बताया