तेहरान : प्राकृतिक आपदा कभी भी आ सकती है. बारिश, बाढ़ और आग के अलावा भूकंप ऐसी प्राकृतिक आपदा है,जिससे बड़े पैमाने पर जन -धन की हानि होती है. ऐसा ही एक मामला ईरान का सामने आया है.ईरान के तेहरान प्रांत में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 5.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.
इस बारे में एक समाचार एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र तेहरान से लगभग 50 किलोमीटर पूर्व में सात किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. भूकंप के झटके अल्बोरज, काजविन, घिलान और कूम प्रांतों में भी महसूस किए गए. इस भूकंप के कारण बिजली आपूर्ति, संचार और इंटरनेट सेवा पर भी असर पड़ा और यह बंद हो गई.
यह तो अच्छा हुआ कि इस भूकंप त्रासदी में कोई बड़ी जन हानि नहीं हुई.तेहरान और इसके आसपास के कस्बों के लोग डर के मारे सडक़ों पर निकल आए . आपात टीमों को भूकंप प्रभावित इलाकों में भेजा गया है. रिपोर्ट के अनुसार तेहरान के अख्तर अबाद गांव में भूकंप से एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. बाकी किसी बड़ी हानि की फ़िलहाल कोई खबर नहीं है.
यह भी देखें