कई टीवी शो ऐसे रहे है जो बहुत ही तेजी से फेमस हो चुके है और अपने आप में ही एक अलग नाम कमा रहें है आज हम कुछ ऐसे ही शो के बारे में आपको बताने जा रहें है जिन्हे टीवी का सबसे पॉपुलर शो कहा जा रहा है।
1. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' - जनवरी 2009 से चल रहे इस टीवी शो को काफी लेम समय से देखा जा रहा है। इस शो के साथ साथ चलने वाले बालिका वधु, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, साथ निभाना साथिया, ससुराल सिमर का और क्योंकि सास भी कभी बहू थी भी शामिल है। इनमे बहुत ही कम ऐसे शो है जो अब बंद हो चुके है।
2. तारक मेहता - ये शो जुलाई 2008 में शुरू हुआ था और अब इसका 2370वां एपिसोड सामने आया है।
3. साथ निभाना साथिया - मई 2010 में ये शो शुरू हुआ था लेकिन 2184 एपिसोड्स के बाद इस बंद कर दिया गया।
4. ससुराल सिमर का - अप्रैल 2011 में शुरू हुए इस शो के अब तक 2018 एपिसोड्स आ चुके है और ये अब भी चल रहा है।
5. सीआईडी - जनवरी 1998 में शुरू हुए इस शो के अब तक 1484 एपिसोड्स आ गए है।
'पृथ्वी वल्लभ' में 'सावित्री' बनेंगी ये अडवेंचरस गर्ल