ताइवान स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एएचटीसी ने अपने नए स्मार्टफोन्स में गूगल के लेटेस्ट ओएस एंड्राइड ओरियो के अपडेट देने की पुष्टि की है. आपके बता दे गूगल ने हाल हि में अपने एंड्राइड ओपेरटिंग सिस्टम 8.0 (एंड्राइड ओ) को जारी किया था. जिसमे पिक्चर-इन-पिक्चर मोड,इस्टेंट एप्प,ऑटोफिल, गूगल प्ले प्रोटेक्ट जैसे शानदार फीचर्स का समावेश किया है. गूगल के मुताबिक कंपनी ने सबसे पहले गूगल पिक्सल और नेक्सस में ओरियो अपडेट देगी. इसी लिस्ट में शमिल है पिक्सल, पिक्सल एक्सेल, पिक्सल सी, नेक्ससुस 5 एक्स, नेक्सस 6 पी, नेक्ससुस प्लेयर डिवाइस भी शामिल है.
इसके अलावा अन्य मोबाइल में एएचएमडी ग्लोबल के साथ हुआवेई, एएचटीसी,एलजी, मोटोरोला, सैमसंग, शार्प और सोनी के स्मार्टफोन में एंड्राइड ओरियो 8.0 अपडेट में शामिल है. आपको बता दे ऊपर बताई जाने वाली कंपनी अपने स्मार्टफोन ओरियो अपडेट जारी करने की तैयारी में है.
वही दूसरी और कंपनियों ने भी अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है. लेकिन नए फीचर और सुविधा के चलते यूज़र इस ओपेरटिंग सिस्टम को लेने के लिए काफी उत्सुक होंगे.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
Google का नया टूल देगा आपको डिप्रेशन सम्बन्धी जानकारी
Delhi Metro के यात्रियों को मिला उपहार, अब मिलेगी फ्री वाईफाई सेवा
लांच से पहले Moto X4 के फीचर आए सामने!
Vivo का नया स्मार्टफोन है 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
जल्द देख सकेंगे Samsung Galaxy Note 8 का सस्ता वर्जन