श्रीलंका के खिलाफ इंदौर के होल्कर मैदान पर खेले जा रहे दुसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने 10 ओवरों के अंदर ही 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा और राहुल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. इंदौर के होल्कर मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने छक्के चौके की बरसात सी कर दी. इस मैच के दौरान रोहित ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.
उन्होंने इस दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं के एल राहुल भी रोहित का भरपूर साथ देते नजर आए. रोहित शर्मा की इस तूफानी पारी को दुष्मंता चमीरा ने रोका. रोहित ने 43 गेंदों में कुल 118 रन बनाए. श्रीलंका का हर गेंदबाज असहाय नजर आया. रोहित ने होल्कर मैदान के चारों तरफ रन बटोरे. रोहित के बाद बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी भी मारने के मूड से ही उतरे और आते ही उन्होंने दो चौके जड़ दिए.
खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 14 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान पर 177 रन हो चूका है. फ़िलहाल क्रीज पर लोकेश राहुल 47 और धोनी 11 रन बना कर टिके हुए है.
INDvsSL LIVE: इंदौर में धमाल शुरू, भारत की पहले बल्लेबाजी
टीम इंडिया के खिलाफ डेल स्टेन करेंगे दमदार वापसी
विराट कोहली पर वॉर्न ने दिया बड़ा बयान