कई बार हमारा फ़ोन ख़राब हो जाने या टूट जाने की स्थिति में हमारा प्राइवेट और प्रफेशनल कॉन्टेक्ट्स खो जाता है. लेकिन गूगल इन कॉन्टैक्ट्स को सेव रखने में हमारी खासी मदद करता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स के बारे में बताने जा रहे है जिनके माध्यम से अगर आप भी अपने किसी गम हुए नंबर की जानकारी वापस पा सकते है. कुछ आसान सी स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने डिलीट हुए नंबर को वापस पा सकते है.
सबसे पहले अपने ब्राउजर में नई गूगल कॉन्टैक्ट्स वेबसाइट खोलें. हालांकि ये उसी आईडी से खोले जिसके कॉन्टैक्ट्स आप वापस पाना चाहते हैं. वेबसाइट खोलने के बाद बाईं तरफ दिए मेन्यु पर जाएं और मोर बटन पर क्लिक करें. यहां आपको रीस्टोर कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन दिखेगा इसपर क्लिक कर दें.
यहां आप वह टाइम फ्रेम चुन सकते हैं जिसमें डिलीट किए गए कॉन्टैक्ट आप रीस्टोर करना चाहते हैं. बताते चले कि आप कॉन्टैक्ट्स खोने के सिर्फ 30 दिनों के भीतर ही रीस्टोरेशन प्रोसेस का लाभ उठा सकते है इसके बाद ये हमेशा के लिए डिलीट हो जाते है.
ऐसे करें गूगल ट्रांसलेट का सही इस्तेमाल
ये है दुनिया की सबसे अलग और काम की वेबसाइट्स
नए स्मार्टफोन को ऐसे रखें सुरक्षित