नागालैंड में चुनाव लड़ने की तैयारी में जेडीयू

नागालैंड में चुनाव लड़ने की तैयारी में जेडीयू
Share:

चुनाव आयोग द्वारा आज पूर्वोत्तर राज्यों के चुनाव की घोषणा के साथ ही जनता दल यूनाइटेड भी नागालैंड में होने वाले विधान सभा चुनाव में चुनाव लड़ने का मन बना रहा है. इसके लिए 27 जनवरी को नागालैंड के जेडीयू पदाधिकारियों की दिल्ली में बैठक होगी जिसमें नीतीश कुमार भाग लेंगे.

इस बारे में जेडीयू पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने गुरूवार को बताया कि नागालैंड पीपुल्स फ्रंट के दोनों गुटों ने इस चुनाव के लिये बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार से संपर्क किया है. नागालैंड के सीएम टी आर जेलियांग और पूर्व सीएम नेफ्यू रियो ने भी संपर्क साधा है. गठबंधन और सीटों के तालमेल पर अंतिम फैसला जेडीयू अध्यक्ष की बैठक में होगा.

बता दें कि केसी त्यागी ने यह भी कहा कि लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा के बेटे ने भी नीतीश कुमार से उनके लिए चुनाव प्रचार करने की इच्छा ज़ाहिर की है. त्यागी ने यह खुलासा भी किया कि जेडीयू मेघालय और त्रिपुरा में चुनाव नहीं लड़ेगा. इस घोषणा से त्रिपुरा में भाजपा को राहत मिल गई है.वहीं मेघालय में भी मदद मिलेगी.

यह भी देखें 

जेडीयू ने कांग्रेस पर कसा तंज

क्या मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला सुनियोजित था ?

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -