लता मंगेशकर ने बॉलीवुड के ट्रैजेडी किंग और अपने राखी भाई दिलीप कुमार को 95 वे जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. लता ने ट्वीट के जरिये कहा कि, नमस्कार, आज मेरे राखी भाई यूसुफ खान दिलीप कुमार साहब 95 साल के हो रहे हैं. मैं उनको बहुत बधाई देती हूं, वह हमेशा स्वस्थ रहें और उनकी आयु लंबी हो यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है."
इसके अलावा लता ने दिलीप कुमार की 1960 की फिल्म 'कोहीनूर' का लोकप्रिय गीत मधुबन में राधिका नाचेगी का यू-ट्यूब लिंक भी साझाा किया है. बता दे कि, अपने अभिनय के लिए आठ बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके दिलीप कुमार को 1994 में दादा साहेब फाल्के सम्मान से नवाजा गया. यही नहीं बल्कि, भारत सरकार ने फिल्म के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण 1994 और 2015 में पद्म विभूषण सम्मान दिया.
दिलीप कुमार की शादी अभिनेत्री सायरा बानो से वर्ष 1966 मे हुई. बता दे कि, 1980 मे कुछ समय के लिए उन्होंने आसमां से दूसरी शादी भी की थी. दिलीप कुमार ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'ज्वार भाटा' से की, जो वर्ष 1944 मे आई. लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म “जुगनू” से. इसके बाद उन्होंने 1949 में फ़िल्म अंदाज़” में पहली बार राजकपूर के साथ काम किया. इसके बाद उन्होंने दीदार (1951) और देवदास (1955) जैसी फ़िल्मों में गंभीर भूमिकाओं के लिए मशहूर होने के कारण उन्हें 'ट्रेजडी किंग' कहा जाने लगा.
ये भी पढ़े
एक शाल और खाली है पूरा बदन (Photos)
नामी ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार, कई बॉलीवुड स्टार्स से है सम्बन्ध
मैं संगीत को फिल्म की कहानी में बंया करता हूँ- विशाल
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर