नई दिल्ली : इन दिनों पूरे देश में सिक्कों को लेकर तरह -तरह की अफवाहें चल रही है . इससे जनता में भ्रम फिकल रहा है . इसे देखते हुए रिजर्व बैंक ने सिक्कों को लेकर खुलासा कर गाइड लाइन जारी की है .
आपको बता दें कि भारत में सिक्कों की ढलाई टकसाल में होती है . सभी सिक्कों पर समय-समय पर आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाया जाता है .इस कारण बाजार में अलग -अलग आकार के सिक्के दिखाई देते हैं .रिजर्व बैंक ने 10 रुपए के तो 14 तरह के सिक्के जारी किये गए हैं.जो सभी असली हैं.
उल्लेखनीय है कि इन सिक्कों को कई बैंकों द्वारा स्वीकार नहीं किये जाने की शिकायत के बाद रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को सलाह दी है कि वह अपनी शाखाओं पर लेन-देन के लिए सिक्कों को जमा करें और ग्राहकों के सिक्कों को विनिमय भी करें. 10 रुपए के सभी सिक्के असली है और कोई भी बैंक उन्हें जमा करने से मना नहीं कर सकता.अगर कोई व्यक्ति चलन में मौजूद करंसी लेने से मना करता है तो आईपीसी की धारा 124A के तहत मामला भी दर्ज किया जा सकता है. इसलिए सिक्के लेने से मना न करें .
यह भी देखें
सिक्कों को लेकर सरकार असमंजस में
बाज़ार में कम नज़र आएँगे दो हज़ार के नोट