नई दिल्ली: हाल में जानकारी में पता चला है कि आरबीआई ने 50 का नया नोट जारी कर दिया है. आरबीआई ने इस बारे में घोषणा करते हुए 50 के नए नोट के बारे में जानकारी दी है. किन्तु 50 रूपये का पुराना नित अभी बंद नहीं होगा. और पहले की तरह ही इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया आरबीआई ने 50 के नए नोट का डिज़ाइन जारी कर दिया है. जिसे जल्दी ही चलन में लाया जायेगा. इस बारे में मिली जानकारी में पता चला है कि नए 50 रूपये के नोट का साइज पुराने 50 के नोट जैसा है. किन्तु इसका रंग परिवर्तन कर दिया गया है. यह नया 50 का नोट आसमानी रंग का है.
आरबीआई द्वारा पुराने 50 के नोट को बंद करने के बारे में अभी कोई एलान नहीं किया गया है. ऐसे में पुराना 50 का नोट अभी चलन में रहेगा. 50 के पुराने नोटों को बदलना नहीं पड़ेगा. वही उनके साथ ही नए नोट का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. किन्तु एक अनुमान लगाया जा रहा है कि पुराने 50 के नोटों की मात्रा बाजार में कम होने या इसका चलन बंद होने पर इसको बंद करने की घोषणा की जाएगी. किन्तु अभी इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर
बड़ी खबर: RBI ने जारी किया 50 रूपये का नया नोट
सूरत में 41 लाख के नकली नोट बरामद
मटकी फोड़ने के चक्कर में दो गोविंदाओं की मौत
क्या आपने देखा हे 38.39 अरब रूपए का बिजली बिल, देखकर हैरान रह जाऐंगे आप
बिहार के विधायक से मांगी 5 करोड़ रूपए की रंगदारी
लो आया सरकारी टीचर बनने का मौका, मिलेंगे 34,000 रूपये