अवैध शराब पर अब तक पूरी तरह से रोकथाम नहीं लग सकी है. आज भी कई लोग अवैध तरीके से शराब बेच रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जहाँ पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा.
आरोपी के पास से पुलिस को 14 बोतल देशी शराब भी बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी व कराधान अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज़ कर लिया.
जानकारी के लिए बता दें कि मेवात के खोरी चौकी प्रभारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ध्रमेन्द्र उर्फ धन्ना निवासी गांव जौरासी थाना तावडू अवैध तौर पर शराब बेचने का धंधा करता है. और वह आज भी गांव में अपनी बैठक के एक कमरे में बैठकर इस गौरखधंधे को अंजाम दे रहा है.
इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी जहाँ से पुलिस को बैठक के एक कमरे में बैठकर अवैध तरीके से देशी शराब मार्का रसभरा संतरा बेच रहा धर्मेद्र मिला. पुलिस ने उसे रंगे हाथों मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से मिली देशी शराब की 14 बोतल भी जब्त कर ली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज़ कर मामले में कार्यवाई शुरू कर दी.
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त हुए नीतीश कुमार