सेंसेक्स में 176 अंकों की उछाल

सेंसेक्स में 176 अंकों की उछाल
Share:

कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सुबह सेंसेक्स की शुरुआत तेजी से हुई. वहीं निफ़्टी में तेज़ी का रुख देखा गया. हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.

बता दें कि गुरुवार को सुबह 10:37 बजे सेंसेक्स 26अंकों की तेजी के साथ 33820 पर कारोबार कर रहा था . वहीं निफ़्टी भी06अंकों की तेजी के साथ 10449 पर कारोबार कर रहा था . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई26अंकों की तेजी के साथ 33820 पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई 06अंकों की तेजी के साथ 10449पर कारोबार कर रहा था .

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स में तेजी बरक़रार थी और वह 176 अंकों की तेज़ी के साथ 33969 के स्तर पर बंद हुआ .वहीं निफ़्टी 61 अंकों के साथ 10504 के स्तर पर बंद हुआ.इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई176अंकों की तेजी के साथ 33969 पर बंद हुआ वहीं एनएसई 61अंकों की तेजी के साथ 10504पर बंद हुआ .

यह भी देखें

चुनावी वर्ष में रुलाएगा प्याज

ई - वाहनों को मिलेगी दो तरह की छूट

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -