इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का चौथा मैच अनिर्णीत रहा, कंगारू टीम मैच को ड्रा कराने में सफल रही हैं. एशेज सीरीज का यह चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेला गया था. चौथे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने दिन का अंत 2 विकेट के नुकसान पर 103 रनों के साथ किया था. लेकिन पांचवे और अंतिम दिन कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी के दम पर मैच को ड्रॉ करा लिया.
इस मैच में कप्तान स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का शानदार 23वां सैकड़ा जड़ा. और उन्होंने नाबाद 102 रन बनाये. स्मिथ ने पहली पारी में 76 रन बनाये थे, वही दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक लगाया. इस तरह 2017 को उन्होंने पिछले तीन साल की तरह शानदार रूप में अलविदा कहा. इस साल स्मिथ ने टेस्ट में 76.76 की औसत से 1305 रन बनाए. इसी कारनामे के साथ स्मिथ ने टस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. स्मिथ लगातार 4 साल 70 से अधिक की औसत से 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले अब दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है.
टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन...
साल 2014: 1146 रन, 81.85 (औसत)
साल 2015: 1474 रन, 73.70 (औसत)
साल 2016: 1079 रन, 71.93 (औसत)
साल 2017: 1305 रन, 76.76 (औसत)
अफ्रीका में बुमराह करेगा चौकाने वाला प्रदर्शन- आशीष नेहरा
खुद के टीम में ना चुने जाने से भड़के मलिंगा
गुरबानी ने रचा इतिहास, रणजी फाइनल में दूसरी बार हुआ यह कारनामा
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में.