पटना : राजद के बिहार बंद के दौरान एक मरीज़ की अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही मौत हो गई थी. घटना के बाद परिजनों कहना था की उन्होंने प्रदर्शनकारियों से विनती की मगर उनकी एक न सुनी गई. इस बात को लेकर राज्य में राजनितिक बयानबाजी गरमा गई है. सरकार एक ओर जहा हालात पर काबू पाने की कवायद में जुटी है और राज्य में शांति बहाली के प्रयास कर रही है.
वही दूसरी ओर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिये बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने बंद के दौरान जाम में फंसने से एक मरीज की मौत की खबर को गलत करार देते हुए मीडिया पर हमला बोला है. तेजस्वी ने बिना नाम लिए, एक चैनल को भोंपू चैनल करार दिया है. तेजस्वी ने लिखा है कि बंद के दौरान एंबुलेंस में मौत की जिस झूठी ख़बर को सरकार का एक भोंपू चैनल अपने जीवन-मरण का सवाल बनाए हुए है. वह सफेद झूठ का कारोबार कर रहा है. मृतक छाहारिया देवी की कल पटना में इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी.
जिसे यह बिकाऊ चैनल आज बंद के कारण हुई मौत बता रहा है. गीदड़ भभकीयों से हम से डरने वाले नहीं.
गुजरात CM विजय रुपाणी ने दिया इस्तीफा
नीतीश कुमार सरकार का शिक्षकों को नया तोहफा
नीतीश कुमार सरकार की और से बचाव और राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी
सीएम नीतीश कुमार के निर्देश, तत्काल मृतकों के परिजनों को दिए जाएँ 4-4 लाख रुपये