दिल्ली के केडी जाधव स्टेडियम में रेसलिंग ट्रायल के दौरान ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार के समर्थकों द्वारा रेसलर प्रवीण राणा के भाई को पीटे जाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना के बाद राणा की तरफ से, सुशील और उनके समर्थकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गयी है. अब इस मामले में सुशील कुमार भी कानूनी कार्यवाही करने की बात कह रहे है. सुशील कुमार का कहना है कि राणा मुकाबले के दौरान बदतमीजी के साथ लड़ रहे थे, हालांकि राणा ने इस बात को गलत बताया है.
इस पूरे मामले पर एक निजी अखबार से बातचीत में सुशील कुमार ने कहा कि, 'समझ में नहीं आ रहा कि यह सब क्यों हुआ. मारपीट से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. मैं मुकाबला जीतकर आया था और अभी बैठे हुए दो मिनट भी नहीं हुए थे कि यह सब हो गया. भला कोई मुकाबला जीतने के बाद ऐसा क्यों करेगा. पता चला है कि मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. मैं भी मामले में जो उचित होगा, करूंगा. हालांकि अभी तक पुलिस ने मुझसे संपर्क नहीं किया है.'
सुशील का कहना है कि, 'राणा जिस तरह बदतमीजी से कुश्ती लड़ रहे थे उसे वहां मौजूद हर एक व्यक्ति ने देखा. उन्होंने मेरे गर्दन के पीछे भी मारा लेकिन मैं इसे खेल का हिस्सा मानकर चुप रहा. इसके बावजूद मुकाबला खत्म होने के बाद मैंने उन्हें सम्मान दिया और उनके सिर पर हाथ रखा.'
कोहली को है अफ्रीका में जीत की उम्मीद
अंजिक्य रहाणे का बड़ा बयान, 2018 रहेगा मेरा साल
क्रिकेट की आज की बड़ी खबरें : 2017, 31 दिसंबर