बारां: देश में हर कही सरकारी कर्मचारियों के द्वारा हड़ताल करना आम बात हो गई है. शिक्षाकर्मी, विध्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम कर्मचारी, रोडवेज हर जगह हड़ताल हो रही है. इसी दौर में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आह्वान पर 7 सूत्रीय मांग पत्र के समर्थन में आज से 48 घंटे का जिला कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन प्रारंभ किया गया.
संयोजक रामप्रसाद नागर एवं सह संयोजक योगेन्द्र कुमार ने बताया कि संघर्ष समिति वेतन ऐरियर का नगद भुगतान करना, अनुसूची-5 में की गई वेतन कटौती प्रस्ताव को वापस लेना, पे मेट्रिक्स को केन्द्र के समान करना, एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंषन योजना लागू करना, सुराज संकल्प-2013 में की गई घोषणाओं को लागू करना, ईपीपी-निजीकरण-ठेका प्रथा-संविदा कर्मियों को नियमित करना, न्यायालय के आदेशों की पालना सुनिष्चित करना, नई भर्तियाँ करना सहित प्रमुख माँगों के लिए आन्दोलन है.
संघर्ष समिति के प्रवक्ता भूपेन्द्र कुमार नागर ने बताया कि 12 दिसम्बर को जिले के समस्त कर्मचारी आमरण अनशन का समर्थन करते हुए विभाग में पेन डाउन, टूल डाउन एवं कार्य का बहिष्कार करेंगे तथा दिनांक 13 दिसम्बर को दोपहर बाद विषाल प्रदर्षन कर 7सूत्रीय माँगों का ज्ञापन मुख्यमन्त्री के नाम से जिला कलक्टर, बारां को सौंपा जायेगा.
यहाँ क्लिक करे
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को लेकर किया बड़ा ऐलान
इस एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका है विराट का नाम