हम आपको कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे हैं, जिनसे आपके सामान्य ज्ञान में तो वृद्धि होगी, साथ ही जो विद्यार्थी IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है, वे भी परीक्षा में सफलता हेतु इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. उन्हें यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर अवश्य सहयोग करेंगे.
वाहिंद का युद्ध कब व किस-किस के बीच लड़ा गया — महमूद गजनवी व आनंदपाल
मोहम्मद गौरी किस वंश का शासक था — शंसवनी
मोहम्मद गौरी ने 1175 ई. में भारत पर पहला आक्रमण किस राज्य के विरुद्ध किया — मुल्तान
कौन-सा शहर चोल राजाओं की राजधानी था — तंजौर
श्रीलंका पर विजय प्राप्त करने वाला प्रसिद्ध राजा कौन था — राजेंद्र I
तंजौर में स्थित राजराजेश्वर मंदिर का निर्माण किसने कराया — राजराजा प्रथम
किस राष्ट्रकूट शासक ने पहाड़ी काटकर एलौरा के विश्वविख्यात कैलाश नाथ मंदिर का निर्माण कराया — कृष्ण प्रथम ने
राष्ट्रकूट साम्राज्य का संस्थापक कौन था — दंतिदुर्ग
किस राजवंश ने श्रीलंका व दक्षिण पूर्व एशिया को जीता — चोल वंश
विरुपाक्ष मंदिर का निर्माण किसने कराया — चालुक्य
पल्लवों का एकाश्मीय रथ कौन-सी जगह मिला — महाबलिपुरम्
होयसल की राजधानी कहाँ थी — द्वारसमुद्र
जानिए, इतिहास में क्यों खास है 23 दिसंबर
Bihar SI Exam: ये प्रश्न आ सकते है परीक्षा में
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा हेतु भूगोल के कुछ प्रश्नोत्तर
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.