जापानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के नये स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड1 को मॉडल नंबर 78341 के साथ गीकबैंच बैंचमारकिंग वेबसाइट पर लिस्टेड किया. जिससे कई सारी जानकरी निकल कर सामने आयी है. सोनी के इस नये स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी निकल कर सामने आयी है. वही जीएफएक्स लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम वेरिएंट की जानकारी का खुलासा हुआ है. बेंच लिस्टिंग की जानकारी की माने तो एक्सजेड1 में 5.1 इंच के एएचडी डिस्प्ले ,1920x1080 पिक्सल रिजोलुशन के लिए दिया है.
स्मार्टफोन में 5 फिंगर जेस्चर को सपोर्ट करने के अलावा परफॉरमेंस के लिए 2.4 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और ऐडरिनो 540GPU है. इस स्मार्टफोन की रैम की और ध्यान दे तो 4 जीबी और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी स्टोरेज है. इसके साथ यूजर 5072 यूज़र्स के लिए इस्तेमाल के लिए रखा है. ओपेरटिंग सिस्टम की बात करे तो 8.0 पर होगा. एंड्राइड के लेटेस्ट वर्जन 7.1.1 नूगट पर कार्य करता है. 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल कैमरा है. स्मार्टफोन के बैटरी और एक्सपेंडेबल मेमोरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
कम बजट वाले नए Swipe Elite VR स्मार्टफोन में मिलेंगे यह फीचर्स
Swipe लाया भारत में 5000 से कम कीमत वाला VR सपोर्ट स्मार्टफोन
Swipe Konnect Star 2017 स्मार्टफोन की कीमत है 3,333 रूपये, जानिए इसके फीचर्स !