तीन तलाक बिल पर शाम 4.30 बजे होगी बहस
तीन तलाक बिल पर शाम 4.30 बजे होगी बहस
Share:

नई दिल्ली: तीन तलाक बिल पर राज्यसभा में शाम 4.30 बजे से बहस शुरू होगी. बताया जा रहा है कि इस बिल पर करीब चार घंटे तक बहस होना है. वहीं सूत्रों के मुताबिक सरकार बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग पर सहमती बन गई है. बता दें कि कल राज्यसभा में बिल पेश कर दिया था, लेकिन विपक्ष के भारी हंगामे की वजह से चर्चा शुरू नहीं हो सकी थी.

दरअसल कांग्रेस पुरे तीन तलाक बिल का एतराज नहीं जता रही है बल्कि वो उस  हिस्से पर ऐतराज जता रही है, जिसमें पति को तीन साल की जेल होने की बात कही गई है. इसी में संशोधन की मांग को लेकर कांग्रेस ने बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की वकालत की थी. अगर सेलेक्ट कमेटी में बिल चला गया तो संसद के शीतकालीन सत्र में बचे दो दिनों में तीन तलाक के खिलाफ बिल पास नहीं हो पाएगा.

कल केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जान बूझकर तीन तलाक बिल को लटकाने की कोशिश की जा रही है. आज भी बहुत बड़ी संख्या में तीन तलाक दिया जा रहा है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.’’
वहीं कल भारी हंगामे के बीच तीन तलाक बिल को सदन में पेश कर दिया गया था. बिल भले पेश हो गया है, लेकिन करीब एक घंटे के हंगामे और वार-पलटवार के बीच इस बिल पर चर्चा नहीं हो सकी. कांग्रेस लगातार इस बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग करती रही.

तीन तलाक’ पर बहस आज

तीन तलाक : लोकसभा में ओवैसी को कहा पागल

पूरी नहीं की डिमांड, तो पति ने दिया तलाक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -