करंट लगने से दो मजदूरों की मौत

करंट लगने से दो मजदूरों की मौत
Share:

हरिद्वार : कहा जाता है कि मौत का कोई वक्त तय नहीं होता. वह कभी भी कहीं भी आ सकती है. यह कुदरती भी आ सकती है और मानवीय भूल के रूप में भी दस्तक दे सकती है. ऐसा ही एक मामला हरिद्वार सिडकुल में सलेमपुर चौक के पास निर्माणाधीन कारखाने का सामने आया है जहाँ करंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन कारखाने में काम करने के दौरान दो मजदूर बिजली लाइन की चपेट में आकर झुलस गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.बता दें कि निर्माणाधीन कारखाने की छत के ऊपर से11000 वोल्ट की लाइन गुजर रही थी, जिसकी चपेट में ये मजदूर आ गए और अचानक हुए इस हादसे ने दो मजदूरों की जान ले ली. कहा जा रहा है की इस दुर्घटना में कारखाना मालिक ने भी लापरवाही बरती.

इस बारे में एसओ सिडकुल दीपक कठैत के अनुसार इस हादसे में मजदूर सोनू कुमार (34 ) विक्की (30 ) निवासी ब्रह्मपुरी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए हैं. इन दोनों युवा मृतकों के परिजनों के घरों में इनकी मौत की खबर से मातम फ़ैल गया.

यह भी देखें

सेंचुरी पार्क जा रही स्कूली बस पलटी

ट्राले की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -