जियो के सस्ते 4G फोन के लांच होने के बाद से ही अन्य टेलीकॉम कंपनियां भी अपने-अपने बजट 4g फोन्स पेश कर रही है. सस्ते 4g फोन्स के जरिये ग्राहकों को रिझाने की पालिसी में अब वोडाफोन भी कूद गयी है. वोडाफोन ने आईटेल के साथ सांझेदारी कर एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन बनाया है. इस फोन का नाम A20 रखा गया है. कंपनी ने अपने इस फोन को 3690 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं वोडाफोन इस फोन के साथ 2100 रुपये का कैशबैक भी दे रही है.
जिसके बाद इस फोन की कीमत 1590 रुपये हो जाती है. बता दें कि इस फोन को सीधी टक्कर एयरटेल इंटेक्स एक्वा लायंस से मिलने वाली है. वोडाफोन उपभोगताओं को इस फोन के साथ दिए जा रहे ऑफर का लाभ उठाने के लिए A20 फोन को खरीदने के साथ 3 साल या 36 महीनों के लिए हर महीने 150 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. रिचार्ज एक साथ या हर महीने किसी भी तरह कराया जा सकता है.
पहले 18 महीनों के बाद उपभोक्ताओं को उनके एम-पैसा वॉलेट में 900 रुपये का कैशबैक दिया जायेगा बाकि अगले 18 महीनों के बाद 1200 रुपये कैशबैक मिलने लगेगा. कंपनी का कहना है कि ये बंडल्ड ऑफर का फायदा 31 मार्च 2018 तक उठाया जा सकता है.
Xiaomi की सेल में स्मार्टफोन्स पर मिली भारी छूट
शाओमी नए साल पर लांच करेगी Mi Max 3
जल्द आ सकता है नोकिया का ये धांसू स्मार्टफोन