चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने घरेलु मार्केट में मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ मिनी इन-ईयर हैंडसेट को लांच किया. कंपनी ने इस ब्लूटूथ मिनी इन-ईयर हैंडसेट की कीमत 1600 रूपये रखी है. आपको बता दे कि यह हैंडसेट सेकंड जनरेशन वाला हैंडसेट है जिसे पिछले साल नवंबर महीने में लांच किया था.
इन-ईयर हैडफ़ोन के फीचर पर ध्यान दे तो यह स्क्रेस्च रेसिस्टेंट एलुमिनियम एनोडाज्ड बिल्ट और आईपीएस4 सर्टिफिकेशन के साथ आता है. जो इस हैंडसेट को स्प्लेश रेसिस्टेंट बनाता है. मतलब, यह पसीने और हलके पानी पड़ने पर ख़राब नहीं होगा. अन्य खासियत को देखे तो Mi Sports ब्लूटूथ मिनी में नोटिफिकेशन अलर्ट के लिए वॉल्यूम कंट्रोल और एलईडी सूचक भी मौजूद है. इसके अलावा इसमें पॉवर सपोर्ट के लिए 110 एमएएच की बैटरी भी दी है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
कम बजट वाले नए Swipe Elite VR स्मार्टफोन में मिलेंगे यह फीचर्स
Swipe Konnect Star 2017 स्मार्टफोन की कीमत है 3,333 रूपये, जानिए इसके फीचर्स !