अलीगढ़: जम्मू कश्मीर में बीते एक साल में सेना के ऑपरेशन ऑल आउट से जहां आतंकियों में हड़कंप मचा है. वहीं इस ऑपरेशन से कई आतंकियों का या तो एनकाउंटर हो गया है या परिवार की मिन्नत पर उन्हें मुख्यधारा में लौटना पड़ा है. ऐसे में एक चौंकाने वाली खबर घाटी से आई है. जो सेना का मनोबल तोड़ने वाली है , वो है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहे एक छात्र का आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ने होने का दावा किया जा रहा है.
आपको बता दें कि इस छात्रा का नाम मन्नान वानी है. मन्नान वानी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में लोलाब का रहने वाला है. और वो यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा है कल उसकी अचानक से सोशल मीडिया पर एके-सैंतालीस के साथ तस्वीर और आतंकी बन जाने की खबर वायरल हुई थी, जिसको देखकर हर कोई चौक गया था.कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा छात्र कब आतंकिय संगठन में जुड़ गया.
बताया जाता है कि मन्नान के पिता लेक्चरर है और भाई इंजीनियर है. वहीं सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद मन्नान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी है कि आखिर पीएचडी कर रहा छात्र पढ़ाई छोड़कर आतंकी कैसे बन गया?
योगी और सिद्धारमैया में छिड़ गया है ट्विटर वार
कोयला खदान में दबने से गई चार जाने
अखिलेश का दावा नोएडा दौरे का असर होगा