लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी भी अब इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल होने जा रही है. ऑडी अपने घरेलू बाजार में 2020 तक इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की तयारी कर रही है. इस बात की जानकारी ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान दी. एजेंसी को दिए अपने एक इंटरव्यू में राहिल ने कहा कि, ''ऑडी वैश्विक स्तर पर 2020 तक तीन इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी. हम 2019-20 तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले चार्ज करने की ढांचागत व्यवस्था होनी चाहिए.''
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देशभर में चार्ज करने की ढांचागत संरचना का निर्माण किया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा, ''यह (इलेक्ट्रिक वाहनो की पेशकश) इस बात पर निर्भर करता है कि ढांचागत संरचना कितना विकसित हुआ है. यदि संरचना तैयार है तो हम भारत में इन्हें पेश करने का निर्णय ले सकते हैं अन्यथा हमें इसे टालना होगा''.
उन्होंने यह भी कबूला की यह साल अधिक महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि इसकी तैयारी अधिक महत्वपूर्ण है. उन्होंने जानकारी सांझा करते हुए बताया की, 'कंपनी की योजना 2025 तक कुल बिक्री का 30 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों से हासिल करने की है. कंपनी 2020 से प्रति वर्ष एक इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी.'
एप्पल अमेरिका में करेगा 350 अरब डॉलर का निवेश
क्या आप जानते है गूगल के बारे में ये रोचक जानकारियां
लीक के बीच लांच हुआ 'अल्काटेल 3C' स्मार्टफोन