चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में हेयरस्टाइल बहुत बड़ी भूमिका निभाती है. यदि चेहरा कुछ खास नहीं भी है तब अच्छे बाल आपको बाहत बेहतर लुक देंगे. इसलिए बालों का ख्याल रखना भी जरूरी है. रूखे और बेजान बाल आपकी पर्सनालिटी को खराब कर देते है.
आम सा दिखने वाला काला जीरा आपके बालों को हेल्दी रखने में आपकी मदद करेगा. सुनने में थोड़ा अजीब है, मगर ये सच है. काला जीरा मसाला ही नहीं एक औषधि भी है. बालों पर ऑलिव ऑइल के साथ काले जीरे का इस्तेमाल कर बालों को बहुत अच्छा लुक दिया जा सकता है.
टूटते-झड़ते बालों के साथ यदि आपके बाल बढ़ना भी बंद हो गए है तब भी आप बालों को धोने के बाद काले जीरे वाला तेल अपने बालों की जड़ो में इस्तेमाल करे. ऐसा रोज करने से कुछ ही दिनों में अंतर नजर आने लगेगा. चाहे तो रोज काले जीरे को दवा की तरह भी दिन में दो बार खा सकते है.
ये भी पढ़े
स्किन ऑयली होने के क्या होते है कारण
आंखों के आसपास की स्किन पर हो सकती है ये समस्याएं
एसेंशियल ऑइल को इस्तेमाल करने से होते है ये फायदे
न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त