गुजरात और हिमाचल में आज फैसले का दिन है. जहाँ एक ओर अभी हाल ही में राहुल गाँधी ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष की कमान संभाली थी और यह दावा भी किया था कि इस बार कांग्रेस बीजेपी को पटखनी देने में कामयाब रहेगा. गुजरात में जहाँ एक ओर बीजेपी और मोदी साख दाव पर लगी थी वहीं कांग्रेस ने भी अपना पूरा दम-ख़म इस चुनावी रण में दिखाया, लेकिन अफसोस कि कांग्रेस को गुजरात के साथ-साथ हिमाचल भी गवाना पड़ गया.
बीजेपी गुजरात और हिमाचल दोनों ही जगह काबिज हो गयी. बीजेपी की जीत पर जहाँ एक ओर सभी के बधाई सन्देश आना शुरू हो गए हैं वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने फोन कर प्रधानमंत्री को जीत की बधाई दी. इतना ही नहीं नितीश कुमार ने ट्वीट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी सुभकामना सन्देश दिए.
बिहार मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि, 'गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में जीत के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भारतीय जनता पार्टी को बधाई | गुजरात में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस हिमाचल भी हार गयी!'
गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में जीत के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भारतीय जनता पार्टी को बधाई | गुजरात में जीत का दावा करने वाली कांग्रेस हिमाचल भी हार गयी! @narendramodi
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 18, 2017
गुजरात - हिमाचल में हुई विकास की जीत: स्मृति ईरानी