बीजिंग: हाल में 15 अगस्त के दिन लद्दाख में चीनी सेना और भारतीय सेना आईटीबीपी आमने सामने हो गयी थी, ऐसे में दोनों देशो की सेना के बीच हो रहे विवाद को लेकर चीन के सैनिकों ने भारतीय आईटीबीपी सेना पर पत्थरबाजी कर दी थी. जिसमे चीनी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के आईटीबीपी पर हमला कर दिया था.
जिसका जवाब आईटीबीपी के जवनो द्वारा भी दिया गया था. किन्तु चीन ने हाल में इस पर बयान देते हुए इस झड़प के लिए भारत को जिम्मेदार ठहरया है, जिसमे चीन के द्वारा कहा गया है कि भारत और चीन के सैनिकों के बीच जो हिंसक झड़प हुई थी, उसके लिए इंडियन आर्मी जिम्मेदार है.
फॉरेन मिनिस्ट्री ने अपने बयान में हाथापाई और पत्थरबाजी पर तो कुछ नहीं कहा था लेकिन सोमवार को चीन की फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्शन हुआ चुनयिंग ने इस घटना पर बयान दिया, जिसमे कहा गया है कि चीन के सैनिक उस इलाके में रूटीन पैट्रोलिंग कर रहे है. वो एलएसी पर अपने इलाके में थे. इस दौरान भारत के सैनिकों ने हाथापाई की जिसमे कुछ सैनिक घायल हुए हैं.
इस घटना का विरोध करते हुए चीन ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा यह हमला किया गया था. जिसकी चीन ने निंदा की है. वही भारत द्वारा इस हमले की पहल नहीं की गयी थी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर
द ग्रेट वाॅल की सुरक्षा के लिए कैमरे लगाएगा चीन
लामा की बोत्सवाना यात्रा पर चीन ने जताया ऐतराज
चीन के सैनिकों ने भारतीय सेना के ऊपर की पत्थरबाजी
जंग के मुद्दे पर चारों ओर से घिरता दिख रहा चीन
केंद्र ने चीनी स्मार्टफोन कंपनियों से पूछा, यूजर्स की प्राइवेसी के लिए क्या किया ???