पटना : बिहार में कांग्रेस की आमंत्रण यात्रा को ठण्ड के चलते टालने का फैसला किया गया है . मगर इसे भी राजनितिक मुद्दा बनाकर इस पर बयानबाजी शुरू हो गया है. जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने ठंड के कारण कांग्रेस की आमंत्रण यात्रा की तिथि टालने पर तंज कसते हुए कहा कि ''कांग्रेस किसी न किसी बहाने जनता के बीच जाने से बच रही है''.
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कड़ाके की ठंड के बीच गांव-गांव जाकर विकास कार्यों की समीक्षा कर आम लोगों से उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं, वही कांग्रेस अपनी आमंत्रण यात्रा के स्थगित करने के लिए ठंड का सहारा ले रही है''. लोगो की तकलीफों का अनुभव लोगो के बीच जाने से ही होगा . जनता की सेवा ही धर्म है. कांग्रेस के नेताओं को भी अब राजद के नेताओं की तरह सार्वजनिक जीवन में रहने के बावजूद एसी कमरे और अपने घरों से निकलने में तकलीफ का अनुभव होता है''.
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने अपनी समीक्षा यात्रा को खुद पर हुए हमले के बावजूद जारी रखा है. इसी का उदाहरण देते हुए नीरज कुमार ने कांग्रेसी नेताओ को ये नसीहत दी है.
नागालैंड में चुनाव लड़ने की तैयारी में जेडीयू
बिहार में ईंटो की ढुलाई के लिए भी लगेगा ई-चालान
मुख्यमंत्री पर हमले से सियासती कानाफ़ूसी जारी, संशय कायम