वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टाफ के कुछ सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया है। ये सदस्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की साइबर सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्य हैं। फाॅर्चयून की रिपोर्ट में भी इन कर्मचारियों द्वारा इस्तीफा देने का उल्लेख किया गया था। इन सदस्यों ने साइबर सुरक्षा को लेकर प्रशासन के दृष्टिकोण में कमियाॅं निकालने का हवाला दिया।
सामूहिक त्यागपत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है। जो त्यागपत्र सामूहिक तौर पर इन सदस्यों ने दिया है उसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि अमेरिका में नवनाजियों व गोरे अतिवादियों की निंदा करने में सरकार असफल रही है साथ ही वर्जिनिया की हिंसा के मामले में भी सरकार सफलता के साथ कुछ विशेष नहीं कर सकी है।
इस तरह का इस्तीफा देने वालों में पूर्व अमेरिकी प्रमुख डेटा साइंटिस्ट डी जे पाटिल और पूर्व आॅफिस आॅफ साइंस व टेक्नोलाॅजी पाॅलिसी चीफ आॅफ स्टाॅफ क्रिस्टीन डोरगेलो आदि शामिल हैं।
100 साल बाद अमेरिका को मिला मौका, ट्रंप और मेलेनिया ने किया सूर्य ग्रहण का दीदार
ट्रंप के विरोध में चीन ने कहा, आतंकवाद से जंग में PAK ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं
ट्रम्प के रणनीतिकार स्टीव बैनन का इस्तीफा मंजूर